Thursday, November 22, 2018

Stock Market: सेंसेक्स में 219 अंकों की गिरावट, निफ्टी 10550 से नीचे बंद, 3% टूटा महिंद्रा

Free stock tips, share market tips, stock market tips, online stock tips, best stock advisory
https://stocksmarketnewsandtips.blogspot.com

नई दिल्लीStock Market: दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद गुरुवार को सेंसेक्स 218.78 अंकों की गिरावट के साथ 34981.02 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 73.30 अंकों की गिरावट के साथ 10526.75 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी में सबसे ज्यादा 3.04 फीसदी की गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा में रही।

ये हैं टॉप 5 लूजर स्टॉक्स

निफ्टी 50 में हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज, इंडियन ऑयल अन्य सबसे ज्यादा टूटने वाले स्टॉक्स रहे, जिनमें 2 से 2.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा टॉप गेनर्स में अडानी पोर्ट्स, एलएंडटी, एचडीएफसी, इन्फोसिस रहे, जिनमें 2 फीसदी तक बढ़त दर्ज की गई।

निफ्टी बैंक, ऑटो सहित सभी इंडेक्स में गिरावट

निफ्टी आईटी इंडेक्स ने दोपहर तक शेयर बाजार को खासा सपोर्ट किया, लेकिन ट्रेडिंग सेशन के अंत तक यह भी लाल निशान में गया। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.31 फीसदी गिरकर बंद हुआ। आईटी स्टॉक्स में टीसीएस और इन्फोसिस लगभग फ्लैट रहे, वहीं विप्रो, निट में 2 से 3 फीसदी तक गिरावट रही। वहीं निफ्टी ऑटो में 0.62 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.50 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.78 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.50 फीसदी और निफ्टी बैंक में 1 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई।

बैंकिंग स्टॉक्स में भारी बिकवाली
बैंकिंग स्टॉक्स में भारी बिकवाली दर्ज की गई। यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, एसबीआई में 1.50 फीसदी से 2.25 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई। 

वहीं प्राइवेट बैंक भी गिरावट से नहीं बचे। आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, इंडसइंड बैंक में 1 से 1.50 फीसदी के गिरावट रही। 

अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट
एक दिन पहले डाऊ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.95 अंकों यानी 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,464.69 पर रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 8.04 अंकों यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 2,649.93 पर रहा।
नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 63.43 अंकों यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 6,972.25 पर रहा।

 source:- Moneybhaskar


Visit: http://www.tradeindiaresearch.com

Call On TOLL-FREE Number: 9009010900

Whatsapp User Join Our Group: 9300421111

No comments:

Post a Comment