Free Stock Tips: बाजार ने बढ़त गंवाई, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 10150 के नीचे
Stock Market: रुपए में कमजोरी बढ़ने से शेयर बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवा दी है। डॉलर के मुकाबले रुपया एक बार फिर 74 के स्तर को पर कर गया है। इंट्रा-डे में रुपया 46 पैसे टूटकर 74.13 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर आ गया। रुपए में गिरावट बढ़ने से सेंसेक्स 240.43 प्वाइंट टूटकर 33,650.70 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी 80 अंक गिरकर 10,118.45 के स्तर पर लुढ़क गया। निफ्टी पर आईटी को छोड़ सभी सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मेटल इंडेक्स में नजर आ रही है। टाटा स्टील 4 फीसदी, कोल इंडिया 3 फीसदी से ज्यादा गिरा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों उछाल
Free Stock Tips: लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में उछाल दिख रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.74 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.74 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.60 फीसदी बढ़ा है।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में यस बैंक, इंफोसिस, HDFC, सन फार्मा, एसबीआई, ओएनजीसी, RIL, मारुति, TCS, एचयूएल में बढ़त है। वहीं कोल इंडिया, टाटा स्टील, एलएंडटी, HDFC बैंक, आईटीसी, ICICI बैंक गिरे है। source:- Moneybhaskar
No comments:
Post a Comment