Stock Market News and Tips | Free Intraday Stock Tips
उठा-पटक के बीच बाजार आज बढ़त पर बंद होने में कामयाब हुआ है। निफ्टी कई सेशंस की मेहनत के बाद आज 10900 के पार टिकने में कामयाब रहा। सेंसेक्स में करीब 50 अंकों की तेजी आई है। बैंक निफ्टी भी 27500 के पार जाकर बंद हुआ है। लेकिन मिडकैप इंडेक्स आज भी लाल निशान में बंद हुआ।
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल, गेल, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक शामिल रहे। जबकि सन फार्मा, यस बैंक, जी एंटरटेनमेंट और एसबीआई सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में रहे।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 52.79 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 36374.08 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 14.90 अंक यानि 0.14 फीसदी की मजबूती के साथ 10905.20 के स्तर पर बंद हुआ है जो इसका 2 हफ्तों का शीर्ष स्तर है।
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/sensex-crosses-36370-nifty-closes-at-peak-of-2-weeks_196667.html
Stock Market News and Tips |
उठा-पटक के बीच बाजार आज बढ़त पर बंद होने में कामयाब हुआ है। निफ्टी कई सेशंस की मेहनत के बाद आज 10900 के पार टिकने में कामयाब रहा। सेंसेक्स में करीब 50 अंकों की तेजी आई है। बैंक निफ्टी भी 27500 के पार जाकर बंद हुआ है। लेकिन मिडकैप इंडेक्स आज भी लाल निशान में बंद हुआ।
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल, गेल, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक शामिल रहे। जबकि सन फार्मा, यस बैंक, जी एंटरटेनमेंट और एसबीआई सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में रहे।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 52.79 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 36374.08 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 14.90 अंक यानि 0.14 फीसदी की मजबूती के साथ 10905.20 के स्तर पर बंद हुआ है जो इसका 2 हफ्तों का शीर्ष स्तर है।
For More Details Visit us @ https://stocksmarketnewsandtips.blogspot.com
Thank you blogger for sharing such a beautiful and important information with us. Keep blogging and sharing more about Nifty Trading Tips
ReplyDeleteThis type of post is increases knowledge of share trader. Forex trading tips
ReplyDelete