Stock Market News and Tips |
दुनियाभर के बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। एशिया में भी आज अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। चीन से पॉजिटिव बातचीत के बीच काल के कारोबार में डाओ 250 अंक से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है। यूएस-चीन के बीच आज भी बैठक जारी रहेगी। उधर कच्चे तेल में उछाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट 2.25 फीसदी चढ़कर 59 डॉलर के करीब पहुंच गया है। यूएस-चीन के बीच ट्रेड डील होने की उम्मीद में इसके भाव चढ़े हैं। इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों का चाल में भी आज तेजी नजर आ रही है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी बढ़त दिखा रहे हैं। दिग्गज शेयरों के साथ मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 15,195 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 14,665 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में भी खरीदारी का माहौल है जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त दिखआ रहा है।
बैंकिंग शेयर भी बढ़त पर हैं जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 27510 पर नजर आ रहा है। चौतरफा खरीदारी के महौल में आज ऑटो, आईटी, रियल्टी, फार्मा और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 200 अंक यानि 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 36180 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 58 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 10860 के करीब कारोबार कर रहा है।
source:- Moneycontrol
MMMFS PREMIUM FUTURE SELL JUBLFOOD BELOW 1284 TGTS 1279-1274 SL AT 1291
ReplyDeletePREMIUM FUTURE SELL CALL OF JUBLFOOD ROCKSSSS ACHIEVED FINAL TARGET BOOK FULL PROFIT AT 1274
Get Free Trials