Free Stock Tips |
बाजार में तेजी
देखने को मिली
है। आगे कैसी
रहेगी बाजार की
चाल और कहां
लगाना चाहिए दांव
इस पर जानते
हैं जानकारों की
राय-
एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश
पालविया का कहना
है कि अल्ट्राटेक
सीमेंट में तेजी
का मुमेंटम बना
हुआ है। इसमें
4050 रुपये के स्तर
को पार करता
है तो इसमें
तेजी का मुमेंटम
देखऩे को मिलेगा।
लिहाजा इसमें गिरावट पर
खऱीदारी करने की
सलाह होगी। साथ
ही मौजूदा निवेशक
3900 रुपये के स्टॉपलॉस
के साथ 4150 रुपये
तक के लक्ष्य
के लिए इसमें
बने रहें।
ओएनजीसी में 146 रुपये के
ऊपरी स्तर को
क्लोजिंग होती है
तो इसमें 160 रुपये
के लक्ष्य के
लिए खरीदारी करने
की सलाह होगी।
ट्राकॉम स्टॉक ब्रोकर्स के
पार्थिव शाह का कहना
है कि एनसीएल
इंडस्ट्रीज में आनेवाले
दिनों में अच्छी
तेजी देखने को
मिलेगी। जीएसटी की दरों
में कटौती की
संभावनाओं से इस
स्टॉक्स में इजाफा
देखने को मिलेगी।
लिहाजा इसमें खरीदारी करने
की सलाह होगी।
टेक्निकल एनालिस्ट के सर्वेंद्र
श्रीवास्तव का कहना
है कि वेदांता
में 195 रुपये के स्तर
पर सपोर्ट बना
हुआ है। इसमें
198.9 रुपये के स्टॉपल़ॉस
के साथ 205 रुपये
के लक्ष्य के
लिए खरीदारी की
जा सकती है।
एसीसी में 1470 रुपये
के स्टॉपलॉस के
साथ 1510 रुपये के लक्ष्य
के लिए खरीदारी
करने की सलाह
होगी।
ओएनजीसी में मौजूदा
स्तर से बढ़त
की संभावनाएं है।
लिहाजा इसमें 160 रुपये के
लक्ष्य के लिए
खरीदारी करने की
सलाह होगी। पीसी
ज्वेलर्स में बिकवाली
की सलाह होगी।
इसमें मौजूदा स्तर
से गिरावट देखने
को मिल रही
है।
source:- Moneycontrol
No comments:
Post a Comment