Stock Market News and tips |
कारोबार कर रहा
है। उधर डाओ
ने कल के
कारोबार में शानदार
रिकवरी दिखाई और 260 अंक
चढ़कर बंद होने
में कामयाब रहा।
कच्चे तेल में
कल 4.5 फीसदी की जोरदार
गिरावट देखने को मिली
है और ब्रेंट
फिसलकर 52 डॉलर के
करीब आ गया
है। इन ग्लोबल
संकेतों के बीच
भारतीय बाजारों में आज
बढ़त देखने को
मिल रही है।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी
और सेंसेक्स की
चाल में तेजी
दिख रही है।
फिलहाल सेंसेक्स 36120 के आसपास
और निफ्टी 10870 के
करीब नजर आ
रहा है। दिग्गज
शेयरों के साथ
ही आज मिडकैप
और स्मॉलकैप शेयरों
में भी अच्छी
खरीदारी दिख रही
है। बीएसई का
मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी की बढ़त
के साथ 15290 के
स्तर के ऊपर
नजर आ रहा
है। वहीं, बीएसई
का स्मॉलकैप इंडेक्स
0.54 फीसदी की बढ़त
के साथ 14560 के
स्तर पर नजर
आ रहा है।
आज के कारोबार
में ऑयल एंड
गैस शेयरों में
भी अच्छी खरीदारी
दिख रही है।
बीएसई का ऑयल
एंड गैस इंडेक्स
0.76 फीसदी की बढ़त
के साथ करोबर
कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों में आज
खरीदारी का माहौल
है जिसके चलते
बैंक निफ्टी 0.81 फीसदी
की बढ़त के
साथ 27095 के स्तर
पर नजर आ
रहा है। आज
के कारोबार में
एफएमसीजी शेयरों में सुस्ती
नजर आ रही
है। इसके अलावा
सभी अहम इंडेक्स
तेजी दिखा रहे
हैं। निफ्टी के
ऑटो इंडेक्स में
0.8 फीसदी, आईटी इंडेक्स
में 0.4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स
में 0.6 फीसदी, पीएसयू बैंक
इंडेक्स में 0.6 फीसदी, प्राइवेट
बैंक इंडेक्स में
0.8 फीसदी और रियल्टी
इंडेक्स में 0.9 फीसदी की
बढ़त देखने को
मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों
वाला प्रमुख इंडेक्स
सेंसेक्स करीब 310 अंक यानि
0.86 फीसदी की बढ़त
के साथ 36115 के
स्तर के करीब
कारोबार कर रहा
है। वहीं एनएसई
का 50 शेयरों वाला
प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 90 अंक
यानि 0.8 फीसदी की बढ़त
के साथ 10870 के
आसपास कारोबार कर
रहा है।
source:- Moneycontrol
No comments:
Post a Comment