Stock Market News and Tips |
ज्यादातर एशियाई बाजार आज बंद बंद हैं। हालांकि एसजीएक्स निफ्टी ऊपर कारोबार कर रहा है। उधर शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। शुक्रवार को तेज उतार-चढ़ाव के बाद डाओ जोंस 76 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं, ब्रेंट क्रूड 52 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। इस बीच ट्रेड वॉर पर बात आगे बढ़ी है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ लंबी और अच्छी बात हुई। ट्रेड डील पर बात बन रही है। अगर सब सही रहा तो सभी विवादित मुद्दों पर सहमति बन जाएगी।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में तेजी नजर आ रही है। आज के शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 15431.21 के स्तर पर नजर आ रहा है। तो बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 14660.88 के स्तर पर नजर आ रहा है। आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में भी तेजी है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
बैंकिंग शेयरों में हो रही अच्छी खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 27,266.45 के स्तर पर नजर आ रहा है।बैंकिंग शेयरों में हो रही अच्छी खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 27,266.45 के स्तर पर नजर आ रहा है। आज के कारोबार में मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.3 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.4 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 160 अंक यानि 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 36240 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 10910 के आसपास कारोबार कर रहा है।
source:- Moneycontrol
No comments:
Post a Comment