https://stocksmarketnewsandtips.blogspot.com
|
Stock
Market: रुपए में मजबूती और अमेरिकी बाजार में बड़ी रैली से शेयर बाजार में बड़ी तेजी दर्ज की गई। गुरुवार को सेंसेक्स जहां 453.46 अंकों की मजबूती के साथ 36170.41 के स्तर पर क्लोज हुआ। वहीं निफ्टी 129.85 अंक की तेजी के साथ 10858.70 के लेवल पर पहुंच गया। स्टॉक मार्केट को बैंकिंग, ऑटो और मेटल स्टॉक्स में भारी खरीददारी से भी खासा सपोर्ट मिली। चौतरफा खरीददारी के बीच सिर्फ आईटी इंडेक्स में ही गिरावट रही।
RIL बनी सबसे वैल्युएबल कंपनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) 2 फीसदी की तेजी के साथ एक बार फिर देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। कंपनी का स्टॉक लगभग 1 फीसदी मजबूत होकर खुला और दोपहर तक उसकी बढ़त और मजबूत हो गई। सेशन के अंत में शेयर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 1170 पर क्लोज हुआ। इसके साथ ही आरआईएल 7.41 लाख करोड़ रुपए की मार्केट कैप के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। गौरतलब है कि टीसीएस ने एक दिन पहले ही उसे पीछे छोड़ा था।
चौतरफा खरीददारी से मार्केट में तेजी
आईटी को छोड़कर सभी इंडेक्स में अच्छी तेजी दर्ज की गई। निफ्टी बैंक, निफ्टी प्राइवेट बैंक, निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मेटल में 1 से 2 फीसदी की मजबूती रही। इसके अलावा निफ्टी फार्मा में 1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
ये हैं टॉप 5 गेनर्स
निफ्टी 50 में 4.61 फीसदी की मजबूती के साथ बजाज ऑटो टॉप गेनर रहा। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक में 4.54 फीसदी, हिंडाल्को में 3.91 फीसदी, बजाज फाइनेंस 3.89 फीसदी और बजाज फिनसर्व में 3.31 फीसदी बढ़त दर्ज की गई।
ये हैं टॉप 5 लूजर
एचसीएल टेक्नोलॉजिज 2.84 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी में टॉप लूजर रहा। इसके अलावा पावर ग्रिड में 2.06 फीसदी, ओएनजीसी में 1.54 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.43 फीसदी और टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेस में 1.18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। Read More:- Free Stock Tips
Visit: http://www.tradeindiaresearch.com
Whatsapp User Join Our Group: 9300421111