Free Stock Tips | Free Share Market Tips | Free Share Tips Intraday
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/yes-bank-ntpc-nhpc-bank-of-maharashtra-result-of-todays-companies_203461.html
Free Stock Tips |
कल मुंबई में चुनाव
की वजह से
शेयर बाजार बंद
थे। आज बाजार
खुल गये हैं।
इन दिनों कंपनियों
के तिमाही नतीजे
आ रहे हैं।
ऐसे में हम
आपको बताएंगे कि
किन कंपनियों के
आज नतीजे आने
वाले हैं।
जिन कंपनियों के आज
नतीजे आने वाले
हैं, उनमें अंबुजा
सीमेंट, टीवीएस मोटर, कोटक
महिंद्रा बैंक, अजंता फार्मा,
BASF, Can Fin Homes, CONCOR, एक्साइड
इंडस्ट्रीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, Gammon India, गृह फाइनेंस,
रेमंड और शॉपर्स
स्टॉप के तिमाही
नतीजे आने वाले
हैं। इन नतीजों
के बारे में
जानने के लिए
आप हमसे जुड़े
रहिए।
कुछ कंपनियों के नतीजे पिछले सप्ताह आ चुके हैं। जिनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यस बैंक, हीरो मोटर कॉर्प और कैस्ट्रॉल इंडिया शामिल हैं।
कुछ कंपनियों के नतीजे पिछले सप्ताह आ चुके हैं। जिनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यस बैंक, हीरो मोटर कॉर्प और कैस्ट्रॉल इंडिया शामिल हैं।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
:- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
घाटे में चल
रहा था। लेकिन
अब मुनाफे में
आ गया है।
वित्त वर्ष 2019 की
चौथी तिमाही में
बैंक ऑफ महाराष्ट्रा
को 72.38 करोड़ रुपये का
मुनाफा हुआ है
जबकि वित्त वर्ष
2018 की चौथी तिमाही
में बैंक ऑफ
महाराष्ट्रा को 114 करोड़ रुपये
का घाटा हुआ
था। वित्त वर्ष 2019 की
चौथी तिमाही में
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
की ब्याज आय
1000 करोड़ रुपये रही है
जबकि वित्त वर्ष
2018 की चौथी तिमाही
में बैंक ऑफ
महाराष्ट्रा की ब्याज
आय 881 करोड़ रुपये रही
थी। तिमाही आधार
पर चौथी तिमाही
में बैंक ऑफ
महाराष्ट्र का ग्रॉस
एनपीए 17.31 फीसदी से घटकर
16.4 फीसदी और नेट
एनपीए 5.91 फीसदी से घटकर
5.52 फीसदी रहा है।
तिमाही आधार पर
चौथी तिमाही में
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
की प्रॉविजनिंग 4422 करोड़
रुपये से घटकर
415 करोड़ रुपये रही है।
यस बैंक - वित्त वर्ष 2019 की
चौथी तिमाही में
यस बैंक को
1,506.6 करोड़ रुपये का घाटा
हुआ है। वित्त
वर्ष 2018 की चौथी
तिमाही में यस
बैंक को 1,179.4 करोड़
रुपये का मुनाफा
हुआ था। वित्त
वर्ष 2019 की चौथी
तिमाही में यस
बैंक की ब्याज
आय 16.3 फीसदी बढ़कर 2,505.9 करोड़
रुपये रही है।
वित्त वर्ष 2018 की
चौथी तिमाही में
यस बैंक की
ब्याज आय 2,154.3 करोड़
रुपये रही थी।
हीरो मोटर - वित्त वर्ष 2019 की
चौथी तिमाही में
हीरो मोटर का
मुनाफा घटकर 730 करोड़ रुपये
हो गया है
जबकि वित्त वर्ष
2018 की चौथी तिमाही
में हीरो मोटर
का मुनाफा 967 करोड़
रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2019 की
चौथी तिमाही में
हीरो मोटर की
आय घटकर 7885 करोड़
रुपये हो गई
है जबकि वित्त
वर्ष 2018 की चौथी
तिमाही में हीरो
मोटर की आय
8564 करोड़ रुपये रही थी।
हालांकि मैनेजमेंट ने शेयरधारकों
को 32 रुपये प्रति
शेयर का अंतिम
डिवडेंड देने का
एलान किया।
एनटीपीसी- एनटीपीसी ने मध्य
प्रदेश के गडरवारा
में आज रात्रि
12 बजे से अपना
उत्पादन शुरु करने
वाली थी। लेकिन
कंपनी ने अंतिम
समय में अपना
फैसला टाल दिया
है। फिलहाल अब
आज से कंपनी
का बिजली उत्पादन
शुरु नहीं होगा।
NHPC - NHPC
से इंडिया आर्मी
के साथ मिलकर
एक MoU पर हस्ताक्षर
कर दिये हैं।
एनएचपीसी अंडर ग्राउंड
बंकरों का निर्माण
करती है।
सिप्ला - सिप्ला कंपनी को
Gilead Sciences कंपनी के Letairis Version की जेनरिक
दवा बनाने का
एप्रूवल मिल चुका
है।
ऐसे ही तमाम
कंपनियों के अपडेट
के लिए आप
हमसे जुड़े रहिए।