Tuesday, April 30, 2019

Free Stock Tips | खबरों में स्टॉक्स: यस बैंक, हीरो मोटो, NTPC, NHPC

Free Stock Tips | Free Share Market Tips | Free Share Tips Intraday
free intraday tips, free stock tips, free share market tips, free share tips intraday, free equity tips
Free Stock Tips

कल मुंबई में चुनाव की वजह से शेयर बाजार बंद थे। आज बाजार खुल गये हैं। इन दिनों कंपनियों के तिमाही नतीजे रहे हैं। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि किन कंपनियों के आज नतीजे आने वाले हैं।
जिन कंपनियों के आज नतीजे आने वाले हैं, उनमें अंबुजा सीमेंट, टीवीएस मोटर, कोटक महिंद्रा बैंक, अजंता फार्मा, BASF, Can Fin Homes, CONCOR, एक्साइड इंडस्ट्रीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, Gammon India, गृह फाइनेंस, रेमंड और शॉपर्स स्टॉप के तिमाही नतीजे आने वाले हैं। इन नतीजों के बारे में जानने के लिए आप हमसे जुड़े रहिए।
कुछ कंपनियों के नतीजे पिछले सप्ताह चुके हैं। जिनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यस बैंक, हीरो मोटर कॉर्प और कैस्ट्रॉल इंडिया शामिल हैं।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र :-  बैंक ऑफ महाराष्ट्र घाटे में चल रहा था। लेकिन अब मुनाफे में गया है। वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्रा को 72.38 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्रा को 114 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ब्याज आय 1000  करोड़ रुपये रही है जबकि वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्रा की ब्याज आय 881 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का ग्रॉस एनपीए 17.31 फीसदी से घटकर 16.4 फीसदी और नेट एनपीए 5.91 फीसदी से घटकर 5.52 फीसदी रहा है।
तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की प्रॉविजनिंग 4422 करोड़ रुपये से घटकर 415 करोड़ रुपये रही है।
यस बैंक -  वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में यस बैंक को 1,506.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में यस बैंक को 1,179.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में यस बैंक की ब्याज आय 16.3 फीसदी बढ़कर 2,505.9 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में यस बैंक की ब्याज आय 2,154.3 करोड़ रुपये रही थी।
हीरो मोटर -  वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में हीरो मोटर का मुनाफा घटकर 730 करोड़ रुपये हो गया है जबकि वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में हीरो मोटर का मुनाफा 967 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में हीरो मोटर की आय घटकर 7885 करोड़ रुपये हो गई है जबकि वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में हीरो मोटर की आय 8564 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि मैनेजमेंट ने शेयरधारकों को 32 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिवडेंड देने का एलान किया।
एनटीपीसी- एनटीपीसी ने मध्य प्रदेश के गडरवारा में आज रात्रि 12 बजे से अपना उत्पादन शुरु करने वाली थी। लेकिन कंपनी ने अंतिम समय में अपना फैसला टाल दिया है। फिलहाल अब आज से कंपनी का बिजली उत्पादन शुरु नहीं होगा।
NHPC -  NHPC से इंडिया आर्मी के साथ मिलकर एक MoU पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। एनएचपीसी अंडर ग्राउंड बंकरों का निर्माण करती है।
सिप्ला -  सिप्ला कंपनी को Gilead Sciences कंपनी  के Letairis  Version की जेनरिक दवा बनाने का एप्रूवल मिल चुका है।
ऐसे ही तमाम कंपनियों के अपडेट के लिए आप हमसे जुड़े रहिए।

source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/yes-bank-ntpc-nhpc-bank-of-maharashtra-result-of-todays-companies_203461.html

4 comments:

  1. Easily, the post is actually the best on this deserving topic. I fit in with your conclusions and will eagerly look forward to your upcoming updates. Delightful work and much success in your business efforts!
    stock market advisory

    ReplyDelete
  2. Hello everyone..Welcome to my free masterclass strategy where i teach experience and inexperience traders the secret behind a successful trade.And how to be profitable in trading I will also teach you how to make a profit of $12,000 USD weekly and how to get back all your lost funds feel free to email me on(brucedavid004@gmail.com) or whataspp number is +22999290178

    ReplyDelete
  3. Nice Article. Thank you for sharing the informative article with us. Stock Investor provides latest Indian stock market news and Live BSE/NSE Sensex & Nifty updates.Find the relevant updates regarding Buy & Sell....
    L&T Finance
    L&T Mutual Funds

    ReplyDelete