Stock Market News and Tips | Free Stock Tips | Free Intraday Stock Tips
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/sensex-crossed-35760-nifty-around-10685_197485.html
Stock Market News and Tips |
बाजार के लिए ग्लोबल संकेत आज अच्छे हैं। एशिया में आज मजबूती दिख रही है। उधर यूएस फेड के दरें बढ़ाने में संयम बरतने के संकेत से अमेरिकी बाजार भी भागे हैं। कल के कारोबार में डाओ 432 अंक चढ़कर बंद हुआ है। फेड के फैसले से कल यूएस मार्केट में मजबूती आई और डाओ 432 अंक चढ़कर 25000 के पार बंद हुआ। बोइंग और एप्पल के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में भी आज जोरदार शुरुआत हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में आज तेजी नजर आ रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 14525 के स्तर पर कारोबर कर रहा है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 13870 के स्तर पर नजर आ रहा है। आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में पीएसयू बैंक शेयरों में शानदार खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 26915 के पार नजर आ रहा है। प्राइवेट बैंक शेयरों में भी खरीदारी लौटी है। निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सरकारी बैंकों में हो रही जोरदार खरीदारी के चलते निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.20 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 170 अंक यानि 0.48 फीसदी की मजबूती के साथ 35760 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 32 अंक यानि 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 10685 के आसपास कारोबार कर रहा है।