Thursday, January 10, 2019

Stock Market News and Tips: बाजार में बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स 105 अंक नीचे बंद


Stock Market News and Tips | Free Stock Tips
Stock Market News and Tips, Free Stock tips, Free Intraday stock tips
Stock Market News and Tips

बाजार में आज बिकवाली हावी रही। सेंसेक्स-निफ्टी आज दिन के निचले स्तर पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स में आज 125 अंकों की गिरावट देखने को मिली तो निफ्टी भी करीब 40 अंक फिसलकर 10800 के करीब पहुंच कर बंद हुआ है। वीकली एक्यपायरी के दिन निफ्टी बैंक में भी गिरावट हावी रही। बैंक निफ्टी आज करीब 200 अंक यानि 0.69 फीसदी टूटकर 27528.55 के स्तर पर बंद हुआ है। लेकिन मिडकैप शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली है जिसके चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 15196.40 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 14628.24 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में एचपीसीएल, इंडसइंड बैंक, भारती इंफ्राटेल, ग्रासिम में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं, टाइटन, टाटा मोटर्स, आइशर मोटर्स और गेल में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली।

कच्चे तेल के भाव में आए मजबूती के ट्रेंड से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों, पेंट और एविएशन शेयरों में दबाव देखने को मिला। एचपीसीएल, आईओसी और बीपीसीएल में आज 1.5 से 2.5 फीसदी तक की गिरावट आई है। कंसाई नेरोलैक और एशियन पेंट्स भी करीब 0.5 फीसदी कमजोर हुए हैं। जेट एयरवेज और इंटरग्लोब एविएशन भी 0.5 फीसदी पिटे हैं। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 0.81 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है।



कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 106.41 अंक यानि 0.29 फीसदी की कमजोरी के साथ 36106.50 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 33.55 अंक यानि 0.31 फीसदी की कमजोरी के साथ 10821.60 के स्तर पर बंद हुआ है।

source:- Moneycontrol

No comments:

Post a Comment