Monday, January 14, 2019

Stock Market Closing bell: सेंसेक्स 160 अंक टूटा, निफ्टी 10700 के करीब बंद

Stock market news and tips, free stock tips, free intraday stock tips
Stock Market News and Tips
बाजार ने हफ्ते की ओपनिंग गिरावट के साथ की है। सेंसेक्स आज 150 अंक फिसला है जबकि निफ्टी भी करीब 0.5 फीसदी कमजोर होकर 10740 के करीब बंद हुआ है। आज के कारोबार में बैंक शेयरों में भी बिकवाली हावी रही और बैंक निफ्टी करीब 200 अंक यानी 0.75 टूटकर 27250 के नीचे फिसल गया है। मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी का ही रुझान रहा। बीएसई का मिकैप इंडेक्स 0.49 फीसदी फिसलकर 15,102.15 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.44 फीसदी टूटकर 14536.14 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में विप्रो, गेल, इंडियाबुल्स हाउसिंग और टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। वहीं, एस बैंक इंफोसिस, सन फार्मा और मारुति में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 156.28 अंक यानि 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ 35,853.56 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 57.35 अंक यानि 0.53 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,737.60 के स्तर पर बंद हुआ है।


source:- Moneycontrol

2 comments:

  1. MMMFS CASH CALL : BUY DEEPAKFERT ABOVE 296.9 TARGETS 299.7 , 302.5 , 305.3 STOPLOSS 291.3
    CASH UPDATE : DEEPAKNTR OUR 2ND TGT 286.40 ACHIEVED BOOK MORE PROFIT
    Stock Trading Tips

    ReplyDelete
  2. It is time to invest in the commodity if you want more information related to commodity market contact me. Free Commodity Tips.

    ReplyDelete