Monday, December 31, 2018

Stock Market News and Tips: साल के आखिरी कारोबारी दिन बाजार सपाट होकर बंद

Free Stock Tips, share market tips, stock market tips, stock market news and tips, free intraday stock tips
Stock Market News and Tips
साल की क्लोजिंग बाजार ने लाल निशान में की है। साल के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में ऊपरी स्तरों पर दबाव दिखा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मामली गिरावट लेकर बंद हुए हैं। हालांकि बैंक निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी आज 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 27125.25 कसे स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 15438.45 के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 14706.69 के स्तर पर बंद हुआ है।

लेकिन इस साल किस सेक्टर ने अपनी अच्छी पारी खेली और किस ने किया निराश इस पर भी एक नजर डाल लेते हैं। 2018 में सेंसेक्स 6.2 फीसदी और निफ्टी 3.5 फीसदी चढ़ा है। बैंक निफ्टी में भी सालभर में 6.5 फीसदी की मजबूती आई है। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने निराश किया है। निराश करने वाले सेकटर्स में सरकारी बैंक, ऑटो और मेटल इंडेक्स शामिल रहे हैं। फार्मा की सेहत भी इस साल खराब हुई है। लेकिन एफमसीजी इंडेक्स और आईटी इंडेक्स 2018 में अच्छी बढ़त कमा गए हैं। आईटी इंडेक्स इस साल करीब 24 फीसदी चढ़ा है जबकि एफएमसीजी इंडेक्स 14 फीसदी मजबूत हुआ है।

अब एक नजर उन शेयरों पर जिनमें आज सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। शुरुआत करेंगे बढ़त में रहे शेयरों के साथ। आज निफ्टी के गेनर्स की लिस्ट में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, सन फार्मा और वेदांता रहे। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो यहां भारती इंफ्राटेल और भारती एयरटेल की सबसे ज्यादा पिटाई हुई है। वहीं आयल मार्केटिंग कंपनियों एचपीसीएल और आईओसी में भी गिरावट देखने को मिली।

एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में आज खरीदारी का दिन रहा। रिजर्व बैंक ने बैंकों से एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के लिए सस्ते लोन की सीमा 3 महीने बढ़ा दी है। आरबीआई से राहत मिलने की वजह से आज ये शेयर चढ़े हैं। इनमें इंडियाबुल्स हाउसिंग और डीएचएफएल में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली।

मेटल शेयरों में भी आज रौनक देखने को मिली। जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील करीब 2.5 फीसदी मजबुत हुए हैं। वहीं वेदांता और हिंडाल्को भी 2-2 फीसदी चढ़े हैं। सेल पर नजर डालें तो यहां करीब 2.75 फीसदी की तेजी आई है। सेल को ओडिशा में सालाना 3 मिलियन टन की क्षमता वाले स्टील प्लांट लगाने के लिए मंजूरी मिल गई है।

मुंबई की रियल्टी कंपनियां भी आज जोश में रही। पिछले हफ्ते कैबिनेट ने समुद्र किनारे निर्माण पर नियमों में कुछ ढील दी थी जिसके बाद इन शेयरों ने तेजी का रुख किया। कोस्टल इलाकों में भी अब शहर के बाकी इलाकों जितनी एफएसआई यानि फ्लोर स्पेस इंडेक्स को मंजूरी दे दी गई है। आज एचडीआीएल सबसे ज्यादा मजबूत हुआ है ये करीब 5 फीसदी चढ़ा है। वहीं, गोदरेज प्रॉपर्टीज और डीबी रियल्टी में भी बढ़त देखने को मिली।
रिटेल सेक्टर में आज कमजोरी का रुझान रहा। फ्यूचर रिटेल करीब 1.5 फीसदी टूटा है, जबकि वी-मार्ट रिटेल में 2 फीसदी तक की गिरावट आई है। डी-मार्ट चेन का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट भी 3 फीसदी कमजोर हुआ है।

सरकारी कंपनियों में भी आज तेजी का रुझान रहा। एमएमटीसी में करीब 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला। आईटीआई भी 2.5 फीसदी मजबुत हुआ है। जबकि कॉनकॉर में 3 फीसदी की बढ़त आई है। एमटीएनएल के शेयर में भी आज तेजी रही।


कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 8.39 अंक यानि 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 36068.33 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 1.60 अंक यानि 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 10861.50 के स्तर पर सपाट बंद हुआ है।
source:- Moneycontrol


Stock Market News and Tips: सेंसेक्स 160 अंक ऊपर, निफ्टी 10910 के आसपास, बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी

Free stock tips, share market tips, stock market tips, stock market news and tips, free intraday stock tips, share market tips in hindi
Stock Market News and Tips

ज्यादातर एशियाई बाजार आज बंद बंद हैं। हालांकि एसजीएक्स निफ्टी ऊपर कारोबार कर रहा है। उधर शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। शुक्रवार को तेज उतार-चढ़ाव के बाद डाओ जोंस 76 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं, ब्रेंट क्रूड 52 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। इस बीच ट्रेड वॉर पर बात आगे बढ़ी है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ लंबी और अच्छी बात हुई। ट्रेड डील पर बात बन रही है। अगर सब सही रहा तो सभी विवादित मुद्दों पर सहमति बन जाएगी।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में तेजी नजर रही है। आज के शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 15431.21 के स्तर पर नजर रहा है। तो बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 14660.88 के स्तर पर नजर रहा है। आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में भी तेजी है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

बैंकिंग शेयरों में हो रही अच्छी खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 27,266.45 के स्तर पर नजर रहा है।बैंकिंग शेयरों में हो रही अच्छी खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 27,266.45 के स्तर पर नजर रहा है। आज के कारोबार में मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.3 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.4 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।


फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 160 अंक यानि 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 36240 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 10910 के आसपास कारोबार कर रहा है।
source:- Moneycontrol




Friday, December 28, 2018

Stock Market News and Tips: सेंसेक्स 310 अंक ऊपर, निफ्टी 10870 के आसपास

Free stock tips, share market tips, stock market tips, stock market news and tips, free intraday tips, share market tips
Stock Market News and tips
कारोबार कर रहा है। उधर डाओ ने कल के कारोबार में शानदार रिकवरी दिखाई और 260 अंक चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा। कच्चे तेल में कल 4.5 फीसदी की जोरदार गिरावट देखने को मिली है और ब्रेंट फिसलकर 52 डॉलर के करीब आ गया है। इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में आज बढ़त देखने को मिल रही है।


शुरुआती कारोबार में निफ्टी और सेंसेक्स की चाल में तेजी दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 36120 के आसपास और निफ्टी 10870 के करीब नजर आ रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 15290 के स्तर के ऊपर नजर आ रहा है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 14560 के स्तर पर नजर आ रहा है। आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ करोबर कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में आज खरीदारी का माहौल है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 27095 के स्तर पर नजर आ रहा है। आज के कारोबार में एफएमसीजी शेयरों में सुस्ती नजर आ रही है। इसके अलावा सभी अहम इंडेक्स तेजी दिखा रहे हैं। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.8 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.8 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 310 अंक यानि 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 36115 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 90 अंक यानि 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 10870 के आसपास कारोबार कर रहा है।
source:- Moneycontrol



Wednesday, December 26, 2018

Stock Market News and Tips: शानदार रिकवरी लेकर बंद हुए बाजार, निफ्टी 10700 के पार

Free Stock Tips, Share Market Tips, Stock Market tips, Free intraday stock tips, online stock trading tips, sensex tips
Stock Market news and Tips

बाजार आज शानदार रिकवरी लेकर बंद हुआ है। सेंसेक्स में आज निचले स्तरों से करीब 350 अंकों का सुधार देखने को मिला और कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 180 अंक बढ़कर 35650 के करीब बंद हुआ है। वहीं निफ्टी भी 10700 के पार टिकने में कामयाब रहा। निफ्टी बैंक पर नजर डालें तो ये भी करीब 250 अंकों यानि 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 26986.80 के स्तर पर बंद हुआ है।

हालांकि मिडकैप इंडेक्स रिकवरी के बावजूद लाल निशान में ही बंद हुआ है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.04 फीसदी कमजोरी के साथ 15164.87 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 14436.48 के स्तर पर बंद हुआ है।

अब एक नजर उन शेयरों पर जिनमें सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। आज के कारोबार में अदानी पोर्ट्स, जी एंटरटेनमेंट करीब 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए हैं। वहीं भारती एयरटेल और बजाज फिनसर्व में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। आज के फिसड्डियों की बात करें तो यहां सनफार्मा, टीसीएस, यस बैंक, ओएनजीसी शामिल रहें। इनमें 1 से 2.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से टेक और फार्मा शेयरों में बिकवाली का दबाव साफ दिखा। टीसीएस में आज 2 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। वहीं इंफोसिस भी 1 फीसदी तक कमजोर हुआ है। विप्रो और टेक महिंद्रा में भी करीब 1 फीसदी की कमजोरी आई है। फार्मा सेक्टर पर नजर डालें तो यहां सनफार्मा, नैटको फार्मा, यूनिकेम लैब्स, सिप्ला, ग्लोनमार्क सभी लाल निशान में ही बंद हुए। मुनाफाखोरी पर जुर्माना लगने से एफएमसीजी दिग्गज एचयूएल पर दबाव देखने को मिला। लेकिन आखिरी घंटों में बाजार में रिकवरी से इस शेयर में भी उछाल आया।


कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 180 अंक यानि 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 35649.94 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों  प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 66 अंक यानि 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 10729.85 के स्तर पर बंद हुआ है।
source:- Moneycontrol



Tuesday, December 25, 2018

Free Stock Tips: Santa Stocks will do great earnings

Free stock tips, share market tips, stock market tips, free intraday stock tips, stock market news and tips
Free Stock Tips
If there is a chance of Christmas then the gift is made and the gift is what happens every day, what is the matter, then today we are going to give you such a gift or say that will earn you huge earnings till next Christmas, this opportunity But our 3 centers are bringing you 9 strong shares.

Santa Stock of Siddharth Khemka
Titan: Shop, target Rs 1105
Indian Hotels: Shop, Goal 163
Marico: Shop, Target 465

Ganga Kar Shah's Santa Stock
Emami: Shop, Target 525
Buy ICICI Pru, Target 430
SBI: Shop, target Rs 345

Sandeep Jain's Santa Stock
L & T Tech: Shop, Target Rs.1940
Everest Industries: Shop, Target 630



Monday, December 24, 2018

Free Stock Tips: Sensex up 85 points, nifty around 10765, Stocks in the News

Free Stock Tips, Share Market Tips, Stock Market Tips, Stock Market News and Tips, Free Intraday stock tips, Best Stock Advisory
Free Stock Tips
The global signal for the market is weak. There is a decline in Asia. However today Japan's market is closed. SGX Nifty is trading below. The US market has broken down to 3 on Friday due to the government shutdown. Among the global emotions, the beginning of Indian markets has started with growth.

In the early trading, the Sensex and Nifty moves are looking dull. The Sensex is currently seen above 35,800. The nifty has come around 10765. Midday and smallcap stocks are also showing sluggishness along with giant stocks. The BSE mid-cap index is showing a weakness of 0.26 percent and is around 15,213.88 level. On the other hand, the smallcap index is showing a weakness of 0.14 percent, at 14,613.84.

Oil and gas shares are showing weakness in today's trade, which has seen BSE's oil and gas index falling 0.13 percent, at 13,637.39 levels. Today, PSU banks are showing more sales, which is why the bank is looking at the Nifty flat trick at 26871.05 levels. Auto, metal, and realty stocks are the most pressing today. While FMCG, IT and Pharma are giving good support to the stock market.

At the moment, BSE's 30-share index Sensex is trading close to 35825 level with an increase of about 85 points, which is 0.23 percent. On the other hand, NSE's 50-share index Nifty is trading around 10765 with 12 points, which is 0.12 percent higher.


Saturday, December 22, 2018

HDFC Securities sees Nifty hitting 12,400 in 2019; 6 sectors it is talking about | Stock Market tips

Free Stock tips, share market tips, stock market tips, free intraday stock tips, stock market news and tips
Stock Market News and Tips
The Nifty target for the calendar year 2019 has been set at 12,400, analysts at HDFC Securities shared in a note. They believe that the market could move towards a cautious return-seeking position along with higher volatility.
Among the key events, the market will watch keenly next year are Brexit, European Union Parliamentary elections, and general elections in India.
Meanwhile, positive cues for the market include reasonable valuations, sentiment in favor of emerging markets (EMs) should trade risks reduce. Along with it, it is betting on a recovery in corporate earnings and seven out of 12 IBC cases getting solved.
The concerns highlighted by investors include reduced spending by government, leading to lower offtake growth in auto, FMCG and media, among others. Further, continued rise in rates by US Federal Reserve along with mutual fund tapering off post general elections could weight, it says.
The research firm shared outlook on multiple sectors. Here is a list of those themes:
- Consumer: HDFC Securities believes that the sector has lower incremental potential. Its top picks include ITC, Voltas and V-Guard.
- Financials: The brokerage believes one could look for capable management that is positioned for growth in the long term. SBI and BoB, which have better capital and better operating practices will follow the secular path.
- IT Services: Recent concerns around threat from digital evolution have misplaced us, it aid, adding that it is confident of growth trajectory at Infosys, TCS, and L&T Technology.
- Infrastructure: It likes KNR Constructions and PNC Infratech. The slowdown in orders could pick up in the fourth quarter,
- Oil & Gas and mining: It sees overhang of government policies on pricing and distribution. It likes GAIL, Petronet, IGL, and MGL.
- Metals: It recommends avoiding the sector as Chinese slowdown could have strong repercussions.
- Auto and Cement: Near-term challenges could keep stock momentum in check. It prefers Ashok Leyland.
- Pharma: It expects pharma to spring a surprise in the coming months.

DisclaimerThe views and investment tips expressed by investment experts/broking houses/rating agencies on here are their own and not that of the website or its management. We advise users to check with certified experts before taking any investment decisions.
source:- Moneycontrol

Friday, December 21, 2018

Free Stock Tips: 9 दमदार शेयर जो कराएंगे जोरदार कमाई 2019 में

Free stock tips, stock market tips, stock market news and tips, share market tips in hindi, Free Intraday stock tips
Free Stock Tips
साल 2018 बाजार के लिए कोई खास नहीं रहा। कुल मिलाकर कहें तो छोटे पत्ते तो चले ही नहीं इक्का, राजा-रानी भी नहीं चले। चुनावों को देखते हुए अगला साल बाजार के लिए काफी दिलचस्प लग रहा है। तीन राज्यों में हुए चुनावों के नतीजे से अनिश्चितता बढ़ी है। लेकिन बाजार ये जरूर मानकर चल रहा है कि खपत तो पक्के तौर पर बढ़ेगी और इसका फायदा बाजार को भी मिलेगा। ऐसे में 2019 में आपको कौन से पत्तों पर दांव लगाना चाहिए जिससे बाजी शर्तिया तौर पर आपके हाथ ही लगे इसलिए सीएनबीसी-आवाज देश के 9 दिग्गज एक्सपर्ट के साथ लेकर आए हैं ये खास शो 2019 नहले पर दहला। जिसमें हमारे साथ देगें मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के सौरभ मुखर्जी, मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय, प्रभुदास लीलाधर के दिलीप भट्ट, निर्मल बैंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के राहुल अरोरा, एस पी तुलस्यान डॉटकॉम के एस पी तुलस्यान, एचडीएफसी सिक्योरिटी के वी के शर्मा, मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा और प्रकाश दीवान डॉटकॉम के प्रकाश दीवान।

दिलीप भट्ट की पसंद
अशोक लेलैंडः खरीदारी करें, लक्ष्य 148 रुपये
दिलीप भट्ट के मुताबिक कमर्शियल व्हीकल की अच्छी डिमांड है। बीएस-VI से वॉल्यूम ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है। स्क्रैपेज पॉलिसी से भी फायदा होगा।

सौरभ मुखर्जी की पसंद
डॉ लाल पैथ लैबः खरीदारी करने की सलाह
सौरभ मुखर्जी के मुताबिक डॉ लाल पैथ लैब, पैथोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी है। उत्तर भारत में कंपनी की अच्छी पैठ है। कंपनी की प्राइसिंग काफी बेहतर है।

राहुल अरोड़ा की पसंद
आयशर मोटर्सः खरीदारी करें, लक्ष्य 36000-37000 रुपये
राहुल अरोड़ा के अनुसार कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ काफी अच्छी रही है। हाल की गिरावट के बाद वैल्युएशन आकर्षक बना हुआ है।

अंबरीश बालिगा की पसंद
नेलकास्ट- खरीदारी करें, लक्ष्य 140 रुपये
अंबरीश बालिगा का कहना है कि नेलकास्ट, एशिया की सबसे बड़ी कास्टिंग कंपनी है। कंपनी के मार्जिन, आय में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी का मैनेजमेंट काफी अच्छा है।

एस पी तुलस्यान की पसंद
आईडीएफसी फर्स्ट बैंकः खरीदारी करें, लक्ष्य 50 रुपये
एस पी तुलस्यान के मुताबिक वी वैद्यनाथन की अगुवाई में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। मर्जर के बाद एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है। बैंक के वैल्युएशन काफी वाजिब हैं।

सुदीप बंद्योपाध्याय की पसंद
आरती इंडस्ट्रीजः खरीदारी करें, लक्ष्य 1750 रुपये
सुदीप बंद्योपाध्याय के मुताबिक आरती इंडस्ट्रीज, बेंजीन बेस्ड केमिकल में ग्लोबल लीडर कंपनी है। कंपनी के पास इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स है।होमकेयर कारोबार से बाहर निकलने से फायदा मिलेगा। मौजूदा स्तर पर वैल्युएशन आकर्षक है।

वी के शर्मा की पसंद
एक्सिस बैंकः खरीदारी करें, लक्ष्य 815 रुपये
वी के शर्मा का कहना है कि मौजूदा स्तर पर एक्सिस बैंक का वैल्युएशन आकर्षक है। बैंक के एनपीए में कमी आ रही है। आगे अच्छी क्रेडिट ग्रोथ की उम्मीद है। मुनाफे और एनआईआई में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है।

हेमांग जानी की पसंद
अतुल लिमिटेडः खरीदारी करें, लक्ष्य 4164 रुपये
केमिकल इंडस्ट्री में सुधार आ रहा है। पिछली तिमाही में अच्छा प्रदर्शन रहा था। क्षमता विस्तार का फायदा कंपनी में आगे दिखेगा।

प्रकाश दीवान की पसंद
गृह फाइनेंसः खरीदारी करें, लक्ष्य 393 रुपये
हाउसिंग सेक्टर में सरकार के फोकस से फायदा मिलेगा। ऊंचे वैल्युएशन पर भी शेयर आकर्षक है। अफोर्डेबल हाउसिंग पर कंपनी का फोकस है। 
Source:- Moneycontrol

Stock Market: Sensex closes 690 points, closes around Nifty 10750, all index breaks

Free stock tips, stock market news and tips, stock market tips, share market tips, free intraday stock tips
Stock Market News and Tips
Stock Market: The effect of heavy selling in the global market is also on the Indian stock market. On Friday, the Sensex dropped 689.60 points to close at 35742 on all-round selling. At the same time, the Nifty came down to the level of 10754 with the weakness of 197.70 points. All the indexes under the leadership of IT, Auto and FMCG index were closed in red marker. Most heavyweight stocks have declined. 

These are the most falling shares

Indian Oil Corp (IOC) top loser stock, with a decline of 5.48 percent in the Nifty 50. In addition, 4.46 percent in UPL, 3.75 percent in Adani Ports, 3.47 percent in Maruti Suzuki and Indiabulls housing finance declined 3.45 percent.



Thursday, December 20, 2018

Stock Market: Nifty closes above 10,950, Sensex mildly lower; Rupee trades around 70/USD

Stock market news and tips, free stock tips, free intraday stock tips, share market tips, free intraday stock tips
Stock Market News and Tips
Market at close: Benchmark indices erased all its losses and ended at day's high with Nifty closed above 10,950 level.
At the close, the Sensex was down 52.66 points or 0.14% at 36431.67, while Nifty was down 15.60 points or 0.14% at 10951.70. About 1218 shares have advanced, 1344 shares declined, and 167 shares are unchanged. 
HDFC Bank, HDFC, Infosys, ITS, and Kotak Mahindra Bank are the positive contributors to the Sensex.
Among the sectors, auto, infra, and pharma ended in green, while PSU bank, metal, energy, FMCG and IT index was down between 0.20 to 1 percent.

 source:- Moneycontrol


Join our WhatsApp Group to get Free SMS ALERTS on mobile CLICK HERE

Wednesday, December 19, 2018

Stock Market: Sensex ends with gains of over 130 pts, Nifty above 10,950; Indiabulls Housing up 8%

Free Stock Tips, Share Market Tips, Stock Market tips, Free intraday stock tips, stock market news and tips
Stock Market News and Tips
Market at Close Bulls continued their momentum on Wednesday as fall in crude oil prices spurred the rally in equities. The Nifty managed to end above 10,900-mark. 
Among sectors, banks, automobiles, consumption, and infrastructure names were the big gainers, while the Nifty Midcap index rose over a percent. IT and pharma were the big losers. 
Asian Paints, Axis Bank, Indiabulls Housing and Bajaj Finserv were the big gainers, while Sun Pharma, Infosys, and HCL Technologies lost the most. 

At the close of market hours, the Sensex was up 137.25 points or 0.38% at 36484.33, and the Nifty up 52.80 points or 0.48% at 10961.50. The market breadth was positive as 1594 shares advanced, against a decline of 984 shares, while 147 shares were unchanged.
source:- Moneycontrol



Tuesday, December 18, 2018

Stock Market News and Tips: Sensex up 80 pts, Nifty closes at 10900

Free stock tips, share market tips, stock market tips, stock market news and tips, free intraday stock tips
Stock Market News and Tips
Between the ups and downs of the market today, the market remained closed in the green mark. In today's trade, the Sensex has gained nearly 80 points and the Nifty managed to close to 10900. Bank Nifty also witnessed excellent recovery from the lower level and the index also closed 170 points higher. The midcap index has also closed close to 0.5 percent.

In today's trade, the highest growth was seen in the likes of Eicher Motors, Bajaj Finserv, Bajaj Finance, and Maruti Suzuki, while G Entertainment, UPL, Infosys and Tech Mahindra saw the worst decline.

The sharp decline in crude oil has become popular in oil marketing companies today. HPCL, BPCL, AoC today saw an increase of 1 to 1.5 percent. Among the fastest-growing stocks in oil and gas stocks, Chennai Petro, Reliance Industries, Gail are in the fray At the same time, the pressure on the tech stocks firmly in the rupee. Infosys, MindTree saw a weakness of up to 2%. TCS, Tech Mahindra, and Wipro also saw pressure.

At the end of the turnover, the BSE 30-share index Sensex closed at 77.01 points i.e. 0.2 percent and 36347.08. On the other hand, NSE's 50-share index Nifty closed at 20,908.70 with a rise of 0.2 points or 0.2 percent.
source:- Moneycontrol


Monday, December 17, 2018

Stock Market News and Tips: Sensex jumps over 200 points amid mixed global cues; Nifty above 10,850


Free stock tips, share market tips, stock market tips, free intraday stock tips, best stock advisory, stock market news and tips
Stock Market News and Tips
Market opens It’s a strong start to the market on Monday morning, with the Nifty hitting 10,850-mark. The Sensex is up around half a percent. 
The Sensex is up 179.58 points or 0.50% at 36142.51, while the Nifty is higher by 46.30 points or 0.43% at 10851.80. The market breadth is positive as 317 shares advanced, against a decline of 110 shares, whereas 48 shares were unchanged.
All sectoral indices are trading in the green, with metals, energy and pharmaceutical indices leading the top gainers’ chart. The Nifty Midcap index is up around one-third of a percent. 

Vedanta, Power Grid, and NTPC were the top gainers, while Larsen & Toubro, and Zee Entertainment lost the most. 
source:- Moneycontrol

Saturday, December 15, 2018

Free Stock Tips: आगे कैसी रहेगी चाल, किन शेयरों पर करें फोकस

Free Stock Tips, Share Market Tips, Stock Market News and Tips, Free Intraday stock tips
Free Stock Tips
बाजार में तेजी देखने को मिली है। आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल और कहां लगाना चाहिए दांव इस पर जानते हैं जानकारों की राय-

एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया का कहना है कि अल्ट्राटेक सीमेंट में तेजी का मुमेंटम बना हुआ है। इसमें 4050 रुपये के स्तर को पार करता है तो इसमें तेजी का मुमेंटम देखऩे को मिलेगा। लिहाजा इसमें गिरावट पर खऱीदारी करने की सलाह होगी। साथ ही मौजूदा निवेशक 3900 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 4150 रुपये तक के लक्ष्य के लिए इसमें बने रहें।

ओएनजीसी में 146 रुपये के ऊपरी स्तर को क्लोजिंग होती है तो इसमें 160 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी।

ट्राकॉम स्टॉक ब्रोकर्स के पार्थिव शाह का कहना है कि एनसीएल इंडस्ट्रीज में आनेवाले दिनों में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। जीएसटी की दरों में कटौती की संभावनाओं से इस स्टॉक्स में इजाफा देखने को मिलेगी। 

लिहाजा इसमें खरीदारी करने की सलाह होगी।

टेक्निकल एनालिस्ट के सर्वेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि वेदांता में 195 रुपये के स्तर पर सपोर्ट बना हुआ है। इसमें 198.9 रुपये के स्टॉपल़ॉस के साथ 205 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। एसीसी में 1470 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1510 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी।


ओएनजीसी में मौजूदा स्तर से बढ़त की संभावनाएं है। लिहाजा इसमें 160 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। पीसी ज्वेलर्स में बिकवाली की सलाह होगी। इसमें मौजूदा स्तर से गिरावट देखने को मिल रही है।
source:- Moneycontrol