Monday, December 03, 2018

Sensex Market News: सेंसेक्स 47 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी फ्लैट, सन फार्मा 7.50% टूटा

Stock market news and tips, free stock tips, share market tips, free intraday stock tips, best stock advisory, sensex trading tips, nifty trading tips
Stock Market News
.
Stock Market: अमेरिका और चीन के बीच फिलहाल ट्रेड वार थमने के ऐलान से सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स जहां 200 अंकों की बढ़त के साथ खुला, लेकिन बाद में तेजी सीमित हो गई। ट्रेडिंग सेशन के अंत में सेंसेक्स 46.70 अंक की मजबूती के साथ 36241 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 7 अंकों की मजबूत होकर 10883.75 के स्तर पर क्लोज हुआ। बाजार को मेटल और एफएमसीजी स्टॉक्स से खासा सपोर्ट मिला। 

मेटल इंडेक्स से मिला सपोर्ट

भारी उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार को निफ्टी मेटल और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स से खासा सपोर्ट मिला। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.43 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.58 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। वहीं निफ्टी फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.04 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी ऑटो इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ। 

सन फार्मा का स्टॉक 7.55 फीसदी टूटा

एक व्हिशलब्लोअर द्वारा सन फार्मा के फाउंडर और एमडी दिलीप सांघवी पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए जाने से कंपनी के शेयर को तगड़ा झटका लगा। इस खबर के बाद सोमवार को कंपनी का स्टॉक लगभग 5 फीसदी कमजोर होकर खुला और आगे गिरावट बढ़ गई। शेयर ने 10 फीसदी का इंट्र-डे लो छूआ और सेशन के अंत में शेयर 7.55 फीसदी की कमजोरी के साथ 454 रुपए पर क्लोज हुआ।

ये हैं निफ्टी के टॉप गेनर

निफ्टी 50 में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में सबसे ज्यादा 9.43 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। इसके अलावा यस बैंक 4.83 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 4 फीसदी, गेल इंडिया 3.67 फीसदी वेदांता 3.63 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहे। 

एशियाई बाजारों में बड़ी तेजी

ट्रम्प और जिनपिंग के बीच मीटिंग के पॉजिटिव संकेतों का असर अन्य एशियाई बाजारों पर भी दिखा और ज्यादा बाजार अच्छी तेजी के साथ खुले। चीन का शंघाई कंपोजिट 2.55 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। वहीं हॉन्गकॉन्ग के हैंगशेंग, जापान के निक्की, साउथ कोरिया के कोस्पी में 1 से 2.50 फीसदी तक मजबूती दर्ज की गई।


 source:- MoneyBhaskar



Whatsapp User Join Our Group: 9300421111

1 comment: