Wednesday, December 26, 2018

Stock Market News and Tips: शानदार रिकवरी लेकर बंद हुए बाजार, निफ्टी 10700 के पार

Free Stock Tips, Share Market Tips, Stock Market tips, Free intraday stock tips, online stock trading tips, sensex tips
Stock Market news and Tips

बाजार आज शानदार रिकवरी लेकर बंद हुआ है। सेंसेक्स में आज निचले स्तरों से करीब 350 अंकों का सुधार देखने को मिला और कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 180 अंक बढ़कर 35650 के करीब बंद हुआ है। वहीं निफ्टी भी 10700 के पार टिकने में कामयाब रहा। निफ्टी बैंक पर नजर डालें तो ये भी करीब 250 अंकों यानि 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 26986.80 के स्तर पर बंद हुआ है।

हालांकि मिडकैप इंडेक्स रिकवरी के बावजूद लाल निशान में ही बंद हुआ है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.04 फीसदी कमजोरी के साथ 15164.87 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 14436.48 के स्तर पर बंद हुआ है।

अब एक नजर उन शेयरों पर जिनमें सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। आज के कारोबार में अदानी पोर्ट्स, जी एंटरटेनमेंट करीब 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए हैं। वहीं भारती एयरटेल और बजाज फिनसर्व में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। आज के फिसड्डियों की बात करें तो यहां सनफार्मा, टीसीएस, यस बैंक, ओएनजीसी शामिल रहें। इनमें 1 से 2.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से टेक और फार्मा शेयरों में बिकवाली का दबाव साफ दिखा। टीसीएस में आज 2 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। वहीं इंफोसिस भी 1 फीसदी तक कमजोर हुआ है। विप्रो और टेक महिंद्रा में भी करीब 1 फीसदी की कमजोरी आई है। फार्मा सेक्टर पर नजर डालें तो यहां सनफार्मा, नैटको फार्मा, यूनिकेम लैब्स, सिप्ला, ग्लोनमार्क सभी लाल निशान में ही बंद हुए। मुनाफाखोरी पर जुर्माना लगने से एफएमसीजी दिग्गज एचयूएल पर दबाव देखने को मिला। लेकिन आखिरी घंटों में बाजार में रिकवरी से इस शेयर में भी उछाल आया।


कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 180 अंक यानि 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 35649.94 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों  प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 66 अंक यानि 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 10729.85 के स्तर पर बंद हुआ है।
source:- Moneycontrol



No comments:

Post a Comment